
शहर में रही #जुलूस_ए_मुहम्मदी# की धूम


इटावा। पैग़म्बरे इस्लाम #हज़रत_मुहम्मद सल्ल.की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके जुलूस कमेटी उर्दू मोहल्ला बड़ी मस्जिद चौक से हर साल की तरह इस साल भी अपनी पूरी शानो शौकत से जुलूस उठाया गया
इटावा उर्दू मोहल्ले से जश्ने_ईद_मीलादुन्नबी का जुलूस बहुत ही अदबो-एहतराम के साथ उठा।कदीमी जुलूस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। जूलुस अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान ने जूलुस में शामिल उलमा-ए-इकराम आदि लोगों का साफा पहनाकर स्वागत किया। जुलूस को रवाना करने से पहले कारी सरफराज़ आलम व मौलाना शाहनूर रज़ा मौलाना याकूब साहब ने कुरान ए पाक की तिलावत की।मदरसों के छोटे-छोटे बच्चे हाथों में हरे परचम लिये सरो पर अदब के साथ सभी लोग टोपियां लगाये आकर्षक का केन्द्र रहे। उलमाए इकराम व बच्चो ने नात पेश कर अपनी मोहब्बत का सुबूत पेश किया।
जुलूस अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान व सरपरस्त ज़मीर उल्ला खां उलमाए इकराम,
जूलुसे_मुहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतराम के साथ निकाला गया। हर देश में गूंजेगा या रसूलल्लाह की सदाओं से गूंज उठा शहर।जूलुस व उलेमाओं का शहर में जगह जगह लोगों ने इस्तक़बाल किया।
#जुलूसे_मुहम्मदी में जिस तरह लोगों ने अपने नबी सल्ल.के लिऐ मोहब्बत पेश की और मौजूदगी दर्ज कराई किसी ऐतिहासिक मंज़र से कम नहीं थी। जुलूस में खूबसूरत चौकिया, थरमाकौल से बनाई गई काबे शरीफ, मदीना शरीफ की चौकिया जो अपनी ओर लोगों को खींच रही थी जुलूस कमेटी की तरफ से चौकी व झाकी वालो को शीलडे देकर सम्मानित किया गया
जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ ऊर्दू मोहल्ले मे सलातो सलाम और दुआ के बाद समाप्त हुआ।जुलूस के अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व सभी लोगों का जूलुस में सहयोग के लिये शुक्रिया अदा किया। जुलूस में कारी सरफराज़ : कारी शहबाज़ ‘ हाफ़िज़ मोहम्मद अहमद अकबरी ‘मौलाना याकूब ‘मौलाना उबैदुर्रहमान ‘ हाफ़िज़ अरशद बरकाती ‘मौलाना शाहनूर रज़ा ‘ मौलाना सैय्यद एजाज़ हुसैन ‘ शफ़ीक़ अहमद सेकेट्री ‘ डॉ शमशुद्दीन सईदी ‘ फज़ल युसूफ ‘ ज़मीर हसन ‘राजा खान ‘ जावेद खान’ सग़ीर खान ‘ शफ़ी अहमद बालक ‘ फ़हीम वारिस ‘ तनवीर अंसारी ‘ जब्बार अंसारी ‘ ज़मीर अंसारी { मामेड } अज़हर फरीदी ‘ ज़ुहैब फैय्याज ‘ फरहान खान ‘ ज़ाकिर राईन ‘ हनीफ खान ‘ इरफ़ान बरकाती ‘ मो: राशिद ‘ फरीद खां ‘ अरशद उल्ला ‘ रिज़वान कुरैशी ‘ रेहान अंसारी आदि उपस्तिथ रहे


Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



