
बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में एक दिवसीय योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन डॉ राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

जिसमें परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया।एकांकी में अकबरपुर बसरेहर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक एवं जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।एकांकी में अकबरपुर बसरेहर की टीम विजेता व भरथना की टीम उपविजेता बनी।

योगा में बसरेहर की टीम विजेता व बढ़पुरा की टीम उपविजेता,लोक नृत्य में भरथना की टीम विजेता व जसवंतनगर की टीम उपविजेता,लोक गीत में भरथना की टीम विजेता व बसरेहर की टीम उपविजेता बनी।

प्रतियोगिता के समापन पर व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर व योगेंद्र चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन,शोएब आलम,अर्चना चौधरी,प्रियंका यादव एवं ज्योत्सना सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस मौके पर अमित कुमार,प्रदीप यादव,वेदप्रकाश,नृपेंद्र चतुर्वेदी,प्रियंका,लाली देवी, रूपा यादव,रेखा सक्सेना,ललिता,सुनीता,जितेंद्र यादव,हरिओम शिवहरे अजीत यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।


Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



