Bharat News Today

तिब्बती बाजार के विरोध में व्यापारीयों नें सदर विधायक सरिता भदौरिया को सौंपा ज्ञापन

इटावा-तिब्बती बाजार के शहर में न लगनें देने को लेकर व्यापारीयों मेंं रोष बड़ता जा रहा है, आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों नें बाजार न लगने देनें को लेकर सदर विधायक का दरवाजा खटखटाया, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष देव गुप्ता, महिला व्यापार मंडल की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुशीला राजावत, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, बरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला भदौरिया के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारीयों नें सदर विधायक से कहा कि तिब्बती शर्णार्थि होनें की आड़ स्थानीय व्यापारीयों की पेट पर लात मारनें का काम किया जा रहा है,इन लोगों का टैक्स व्यवस्था से कोई लेना देना है ,करोड़ों का व्यापार कर ये लोग स्थानीय व्यापारीयों को बर्बाद कर रहे हैं, इससे पहले जिलाधिकारी से भी मांग की जा चुकी है, फिर भी परमीशन दे दी गयी,व्यापारीयों ने कहा कि आनलाइन व्यापार से व्यापार पहले ही बर्बाद हो चुका है,
सदर विधायक ने व्यापारीयों से जिलाधिकारी से बात कर मसले को हल करनें का आश्वासन दिया है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price