Bharat News Today

सदर विधायक ने किया मण्डलीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

इटावा।सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं शांति दूत कबूतर एवं गुब्बारे छोड़कर तथा छात्रों को मशाल देकर 34 वीं मण्डलीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ज्योतिवा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल के समय अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और जीतने से ज्यादा सीखने की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि पूरे कानपुर मंडल के जनपदों से बच्चें चयनित होकर आज यहां तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एकत्रित हुये हैं यह बहुत अच्छी बात है। आप यहां भली प्रकार सीखे और सीख कर आगे प्रदेश/देश व अर्न्तदेशीय प्रतियोगिताओं में भाग लें और देश का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि हर एथलेटिक्स (खेल) की अपनी बारिकियां होती हैं उन बारिकियों को सीखे तभी आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले माना जाता था कि खेल-कूद में कोई भविष्य नहीं है लेकिन अब हर कोई मानता है कि खेलों में बहुत बेहतर भविष्य है। शासन द्वारा भी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार का प्रोत्साहन दिया जा रहा है और खेल के कोटे से भी नौकरियां दी जाती है, साथ ही उन्होंने कहा कि आप ख्वाब देखे मगर नींद के नहीं खुली आँखों से वे निश्चित ही पूरे होंगे।
एथलेटिक्स उद्घाटन के अवसर पर शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मोहक प्रस्तुति दीं गयी, इसके उपरांत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं सोरावाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया साथ ही आर्यकन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओ द्वारा सामूहिक लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दीं गयी एवं अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत पर प्रस्तुतीकरण किया गया।मण्डल के समस्त जनपदो के प्रतिभागियों एवं जनपद कर एन.सी.सी. एवं स्काउट एवं गाइड के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर मा. विधायक को सलामी दी गयी।इस प्रतियोगिता में सीनियर बालक, जूनियर बालक,सब जूनियर बालक तथा सीनियर बालिका,जूनियर बालिका,सब जूनियर बालिकाओं की विभिन्न दूरी की दौड़े,गोला फेंक चक्का फेंक,भाला फेंक एवं लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताएं होनी हैं।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक/सह संयोजक मनोज कुमार,सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.मुकेश यादव,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,मण्डलीय क्रीड़ा सचिव एवं जनपद के समस्त विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाचार्य गण एवं प्रतियोगिता आयोजक प्रधानाचार्य द्वय सनातन धर्म इंटर कॉलेज संजय कुमार शर्मा एवं गुफरान अहमद एच.एम.एस. इस्लामिया इण्टर कॉलेज एवं जनपदीय क्रीड़ा सचिव नरदेव आर्य एवं समस्त व्यायाम शिक्षक अपने उत्तरदायित्वों के साथ उपस्थित रहे, सनातन धर्म इंटर कॉलेज से सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी कुलदीप कुमार व एन.सी.सी प्रभारी ऊषा यादव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,अरशद मलिक इस्लामिया इंटर कॉलेज, सुशील यादव राजकीय इंटर कॉलेज,प्रियांक मिश्रा सनातन धर्म इंटर कॉलेज एवं स्काउट एवं गाइड प्रभारी कृष्ण कुमार सनातन धर्म इंटर कॉलेज,सुनीता साहू आर्य कन्या इंटर कॉलेज इटावा का विशेष सहयोग रहा।अंत में प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।*

कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ.कुश चतुर्वेदी एवं प्रतियोगिता संचालन आशा वशिष्ठ,सुशील कुमार द्विवेदी,आशुतोष नारायण, परम यादव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price