Bharat News Today

पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता सं टू ने डेंगू/मलेरिया के रोकथाम के लिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के पालिका कर्मियों को दिए निर्देश

इटावा नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता सं टू ने डेंगू वायरस से बचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है नगर पालिका परिषद इटावा का डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम के लिए दिन रात दोनो समय में फॉगिंग अभियान लगातार कराया जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता सं टू ने नगर पालिका कर्मियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए
आज दिन व शाम में नगर के मोहल्ला उर्दू ,मेवाती टोला, पुराना बस अड्डा, प्राथमिक विद्यालय प्रथम, कटरा पूर्दल खा,आदि वार्डों में फॉगिंग अभियान चलाया गया

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि फॉगिंग में किसी भी प्रकार असुविधा होने पर कार्यालय के कमरा नंबर 4 पर शिकायत दर्ज कराएं

नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता सं टू ने कहा कि

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं बही पर दिनाकं 04-11-2023 शनीवार, 05-11-2023 रविवार,25-11-2023 शनीवार व 26-11-2023 रविवार
तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।
नोट:वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है !

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price