Bharat News Today

बिजली की समाधान योजना का लाभ आराध्य वन स्टॉप शॉप”पर भी मिलेगा,विद्युत विभाग ने अधिकृत कर लगाया कैंप

जसवंतनगर (इटावा)। उ. प्र.सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जारी की गई एक मुश्त समाधान योजना(छूट) की सुविधा अब जसवंतनगर कस्बा के सदर बाजार स्थित “आराध्य वन स्टॉप शॉप सीएससी जनसेवा केंद्र” पर भी पहुंचकर उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्र संचालक आराध्य जैन ने बताया है कि विद्युत उपभोक्ता रविवार सहित सभी दिनों प्रातः 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक अपने बिजली बिलों में छूट और उनकी धनराशि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा करवा सकते हैं।
विद्युत विभाग द्वारा उतरप्रदेश के समस्‍त घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्‍थान, औधोगिक श्रेणी के विधुत उपभोक्‍ताओं पर लगने वाले ब्‍याज मैं 100 प्रतिशत तक छूट देने का प्रावधान किया गया है एवं चोरी के प्रकरणों में जुर्माने की राशि में छूट हैं। यह एकमुश्‍त समाधान योजना 08 नवम्‍बर 2023 से दिनांक 31 दिसम्‍बर 2023 तक लागू रहेगी।

सरकार द्वारा दी जा रही इस छूट का लाभ आप आराध्य वन स्टॉप शॉप CSC जनसेवा केंद्र सदर बाजार पर ले सकते हैं व जुर्माना, अनावश्यक विभागीय कार्यवाही से बच सकते हैं। इस दौरान एक्सईएन राजीव कालरा, एसडीओ एके सिंह जेई कौशल पांडेय के मौजूदगी में यहां कैंप लगाया गया। विद्युत विभाग कर्मियों ने एकमुश्त समाधान के लिए लोगों को कैंप तक लाकर बकाया बिल जमा कराया। यही अधिकारियों ने समस्याओं का निवारण भी किया। कैंप में दर्जनों लोगों के समस्याओं का निवारण किया गया।

फोटो:- आराध्य वन स्टॉप शॉप पर कैंप लगाते विद्युत विभाग के अधिकारी

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price