Bharat News Today

नई मंडी में स्थित फल मंडी में लगी आग की मजिस्ट्रेट से जांच हो : व्यापार मण्डल फल मंडी में आग से हुये नुकसान पर पीड़ितों को दी जाये आर्थिक मदद

इटावा। नई मंडी स्थित फल मंडी में लगी आग से फल के आढ़तियों का सब कुछ राख हो गया है। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री

आकाशदीप जैन ने घटना स्थल पर जाकर फल के आढ़तियों के नुकसान को देखकर प्रशासन से माँग करते हुये कहा फल मंडी में लगी आग की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाये साथ ही आग से हुये नुकसान पर पीड़ितों को सरकार आर्थिक मदद प्रदान करे जिससे अग्नि पीड़ित आढ़ती अपना व्यापार पुनः चालू कर सके। उन्होंने कहा आये दिन नई मंडी में अग्नि कांड होता है प्रशासन को चाहिये वहाँ स्थाई तौर पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी 24 घण्टे वहां खड़ी की जाये जिससे हादसों पर लगाम लग सके साथ ही अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे पूरी मंडी में लगाये जाये। माँग करने वालो में मण्डल उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हिमांशू सैनी जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, शहर उपाध्यक्ष सुनील तोमर, राजीव गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price