Bharat News Today

एक जंगली नर हाथी पालतू 2,हथनियों को जंगल में भगाकर ले गया पांचवे दिन वनकर्मियों ने हथनियों को खोजा

अफजलगढ़। कभी-कभी वन्यजीवों की अजीबो-गरीब तथा रोचक कहानियां देखने और सुनने को मिलती है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में ऐसा ही एक मजेदार किस्सा सामने आया है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की पलेन रेंज के हल्दुपड़ाव इलाके में 2 पालतू हथनियां मौजूद थीं। जहां से जंगली हाथी कॉर्बेट की दो पालतू हथनियों को अपने साथ जंगल में लेकर चला गया। हथनियों को ढूंढने के लिए वनकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बीती 03 दिसंबर को पालतू हथनियों को वन क्षेत्र में चुगने के लिए छोड़ दिया गया तथा इस दौरान कोई भी वनकर्मी वहां मोजूद नहीं था। वनकर्मियों की गैरमौजूदगी में एक जंगली नर हाथी वहां मौजूद हथनियों को जंगल की ओर भगाकर ले गया। वन कर्मियों से गायब हुई हथनियों की खबर ली गई तो वन कर्मियों के पैरो तले की जमीन खिसक गई। वनकर्मी हथनियो को ढूंढने के लिए जंगल में निकल पड़े तथा 3 दिन तक जंगलों में खाक छानते रहे। लेकिन अनेक कोशिशों के बावजूद 4 दिन तक हथनियों का पता नहीं लगा। हथनियों की तलाश लगातार जारी रही तथा पांचवे दिन वनकर्मियों ने हथनियों को खोज निकाला। गुरूवार को सुबह हथिनियों को बाड़े में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। जिसके बाद वनकर्मियों ने राहत महसूस की।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price