Bharat News Today

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं शुरू

निदेशक डॉ आनंद ने किया उद्घाटन,
टोपाज़ हाउस का पहले दिन रहा शानदार प्रदर्शन)

इटावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव,2023 का शनिवार को भव्यता के साथ शुभारंभ हो गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि और सिटी कोर्डिनेटर सीबीएसई और डायरेक्टर प्रिंसिपल संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,इटावा डॉक्टर आनंद ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम प्रिंसिपल भावना सिंह द्वारा उन्हे बुके भेंटकर देकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डीपीएस स्कूल के बच्चों ने मनोहारी स्वागत गीत के साथ किया। प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा एक मनमोहक “ड्रिल परेड” भी प्रस्तुत की गई । नन्हें बच्चों के ग्रुप ने अपनी डांस प्रस्तुति- ‘वाका वाका एवम लोका लोका टोका टोका’ – एरोबिक डांस प्रस्तुत कर लोगों का मन ही मोह लिया। खलासी सॉन्ग पर भी बच्चों द्वारा सामूहिक शानदार प्रस्तुति पेश की गई।’आओ रे शुभ दिन आयो माशअप में बालिकाओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।
स्कूल के विभिन्न हाउस टोपाज,रूबी,एमराल्ड,सफायर के बच्चों ने प्ले ग्राउंड पर एक साथ मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसी के साथ सामूहिक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी बच्चों को अपने कर्तव्यों सहित राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई ।
मुख्य अतिथि की घोषणा के बाद वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज कोच प्रभाकर सिंह,कुलदीप सिंह,भानु प्रताप, फरहान अजीज और कोच आराधना तिवारी के निर्देशन में प्रतियोगिताएं शुरू हुई।
प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में 4×100 मी. रिले दौड़ में एमराल्ड हाउस से बालक वर्ग में उत्कर्ष सिंह आर्यन सिंह, अर्पण यादव, ईशु यादव प्रथम स्थान पर रहे।
रूबी हाउस से लक्ष्य यादव,आदित्य यादव, मोहम्मद शामियान, अरहन सिंह द्वितीय और सफायर हाउस से श्रेयांश यादव, मोहम्मद असजद, अभिज्ञान यादव, यशवर्धन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में एमराल्ड हाउस से स्नेहा, सुरभि त्रिपाठी, आराध्या सिंह, अनुश्री प्रथम, रूबी हाउस से हर्षिता,पावनी जैन, इला खालिद, हेम प्रभा द्वितीय और टोपाज हाउस से समृद्धि,खुशी यादव, आशी यादव, चारवी आर्या तृतीय स्थान पर रही।
बॉल कैलेक्टिंग रेस (नर्सरी) में बालक वर्ग में विराट सिंह प्रथम,आयांश सिंह द्वितीय, गौरांग तृतीय स्थान पर रहे तो वहीं बालिका वर्ग में अधिरा प्रथम , स्वर्णिमा द्वितीय अनाया तिवारी तृतीय रहीं।
बन्नी रेस एलके जी में बालक वर्ग में राहुल सिंह प्रथम आदर्श द्वितीय, लोकेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में श्रीजू प्रथम, आदित्री द्वितीय, सनाया और वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही।
यूकेजी की हर्डल रेस में बालक वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम, रेयांश कुमार द्वितीय,आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आराध्या सिंह प्रथम,अवंतिका द्वितीय, मिशा माथुर,तृतीय स्थान पर रही। विजकिड नर्सरी से बालक वर्ग में 50 मीटर रेस में अभिजीत प्रथम,आरुष अग्रवाल द्वितीय,अक्षत तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में विधि रायपुरिया प्रथम,अक्षिता द्वितीय, इनाया प्रकाश तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 50 मी.दौड़ में विजकिड प्री नर्सरी दौड़ में बालक वर्ग में श्रेयांश धनगर प्रथम,अशमया सिंह द्वितीय,मुकुल शर्मा तृतीय रहे वहीं बालिका वर्ग में विनाया सिंह प्रथम,अध्या तिवारी द्वितीय,इशानी सिंह तृतीय रही। 50 मी. दौड़ के नर्सरी वर्ग में बालक वर्ग में आयु यादव प्रथम, प्रतीक द्वितीय,जब्बाद राजपूत तृतीय रहे। शांभवी प्रथम, स्वस्तिका द्वितीय,आन्या बालिका वर्ग में तृतीय रही। 50 मी. दौड़ में कक्षा 1,2 से यश यादव प्रथम,ऋषभ यादव द्वितीय, धैर्य यादव तृतीय रहे तो वहीं जैनब अली प्रथम, कृशा पटेल द्वितीय,अक्षिता भदौरिया तृतीय स्थान पर रही।
क्लास 3,4 में बालक वर्ग में आर्यन प्रथम, शिवा यादव द्वितीय,वैभव यादव तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृति भदौरिया प्रथम, पारुल यादव द्वितीय,वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही।
रेडी टू स्कूल रेस कक्षा 1,2 में
ऋतिक यादव प्रथम,विराट दीप द्वितीय, वैभव यादव तृतीय स्थान पर रहे वहीं शनिका तिवारी प्रथम, युक्ति राज द्वितीय,आराध्या तृतीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा 3,4 की सेक रेस (बोरी दौड़) में युग प्रताप प्रथम,जयेश सिंह द्वितीय,ओजस सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
सेक रेस कक्षा 5,6 में अक्षांश राजपूत प्रथम,आराध्य यदुवंशी द्वितीय,आरव यादव तृतीय रहे तो वहीं अपूर्व यादव प्रथम,वेदिका द्वितीय,ऋतिशा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं।
जैकेट रेस में दृश्या प्रथम,अनिरुद्ध यादव द्वितीय,तेजस यादव तृतीय रहे तो वहीं आव्या वर्मा प्रथम,उन्नति तोमर द्वितीय,नव्या दीक्षित तृतीय स्थान पर रहीं। लेगेड रेस बालक वर्ग में अथर्व यादव ,कार्तिक यादव प्रथम,सूर्य प्रताप, भानु प्रताप द्वितीय,रेयाँश तिवारी,आरव तृतीय स्थान पर रहे तो वहीं बालिका वर्ग में पाकी जैन, अदिति सिंह प्रथम, सार्वी, अंकिता पाल द्वितीय, अक्षरा सिंह,भावना सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में ओवरऑल टोपाज हाउस 49 अंको के साथ प्रथम ,रूबी हाउस 46 अंको के साथ द्वितीय,एमराल्ड हाउस 44 अंको के साथ तृतीय एवम सफायर हाउस 25 अंको के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा।
आज की शानदार खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ भावना सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि, रविवार को वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल जी हम सबके बीच आकर बच्चों का मार्गदर्शन करेंगी।
वार्षिकोत्सव के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद के कई शिक्षाविद,गणमान्य नागरिक और बच्चों के अभिभावकगण के साथ डीपीएस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price