Bharat News Today

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ी जानिए अब क्या होगी उम्र, इन दो विधायकों की मेहनत रंग लाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश से आज की सबसे बड़ी खबर है। करोड़ों युवक और युवतियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में आयु सीमा बढ़ा दी गई है। इस मसले को लेकर मंगलवार की शाम गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह और बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लखनऊ में मुलाकात की। राज्य के युवक पिछले तीन दिनों से आयु सीमा विस्तार देने की मांग कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विधायकों और योगी आदित्यनाथ की मीटिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक विजय कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद मौजूद रहे। विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम तक संशोधित शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

युवाओं ने विरोध जताया

इस आयु सीमा के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के युवक विरोध ज़ाहिर कर रहे हैं। युवक और युवतियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती नहीं की गई है। वह लोग पुलिस में भर्ती होने का इंतज़ार कर रहे थे। इसी वजह से उनकी उम्र बढ़ चुकी है और वह आयु सीमा से बाहर हो चुके हैं। लिहाज़ा, उन्हें बढ़ी हुई आयु सीमा का लाभ दिया जाना चाहिए। इस मसले को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और दूसरे संगठन विरोध ज़ाहिर कर रहे थे। पिछले 2 दिनों से पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन चल रहा था।

अभी आयु सीमा क्या थी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 23 दिसम्बर को जारी की गई विज्ञप्ति में आयु सीमा निर्धारित की गई थी। उस विज्ञप्ति के मुताबिक ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे, जिन्होंने 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। साथ ही उनकी उम्र 22 वर्ष पूरी नहीं हुई हो। मतलब, अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई 2001 से पहले नहीं होना चाहिए। साथ ही एक जुलाई 2005 के बाद जन्म नहीं होना चाहिए। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई थी। महिला अभ्यर्थी 1 जुलाई 2023 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुकी हों और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। महिला अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई 1998 से पहले और एक जुलाई 2005 के बाद कर नहीं होना चाहिए।

युवाओं ने विरोध जताया

इस आयु सीमा के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के युवक विरोध ज़ाहिर कर रहे हैं। युवक और युवतियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती नहीं की गई है। वह लोग पुलिस में भर्ती होने का इंतज़ार कर रहे थे। इसी वजह से उनकी उम्र बढ़ चुकी है और वह आयु सीमा से बाहर हो चुके हैं। लिहाज़ा, उन्हें बढ़ी हुई आयु सीमा का लाभ दिया जाना चाहिए। इस मसले को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और दूसरे संगठन विरोध ज़ाहिर कर रहे थे। पिछले 2 दिनों से पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन चल रहा था।

विधायक लखनऊ जाकर सीएम से मिले

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती से जुड़ी विज्ञप्ति जारी होने के अगले ही दिन ज़ेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि युवाओं के हित में आयु सीमा का विस्तार दिया जाना चाहिए। अब इस मसले को लेकर धीरेंद्र सिंह और उनके साथी विधायक संजय शर्मा मंगलवार की शाम लखनऊ पहुंचे। दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। पूरे प्रदेश के युवाओं की भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

सीएम ने डीजीपी को तलब किया

मुख्यमंत्री ने मसले पर चर्चा करने के लिए पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव (गृह) को भी बैठक में बुलाया। अंततः फ़ैसला लिया गया है कि आयु सीमा में विस्तार किया जाना चाहिए। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि देर शाम तक विज्ञप्ति में संशोधन से जुड़ा आदेश जारी कर दिया जाएगा।

तीन साल बढ़ेगी आयु सीमा

दूसरी ओर राज्य सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयु सीमा में तीन वर्ष का विस्तार किया जाएगा। मतलब, अब 2 जुलाई 2001 पहले पैदा हुए लड़के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह दो जुलाई 1998 से पहले पैदा हुई लड़कियां आवेदन कर सकेंगी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price