सहारनपुर।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है।देवबंद में मदरसे के एक छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डाली,जिसमें उसने धमकी देते हुए लिखा कि बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा।धमकी भरी पोस्ट सामने आते ही यूपी एटीएस समेत अन्य सभी एजेंसियों के कान खड़े हो गए और जांच में जुट गईं।जांच में पता चला की छात्र देवबंद के एक मदरसे में पढ़ता है।इसके बाद पुलिस ने छात्र को पकड़ा है।
सोशल मीडिया X पर लिखी थी धमकी भरी पोस्ट
मदरसे से पकड़ा गया छात्र से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। छात्र से पुलिस पता करने में जुटी हुई है कि उसने एक्स पर धमकी भरी पोस्ट क्यों डाली है या फिर इस अकाउंट से किसने डाली है।दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर अवकुश सिंह ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए आतंकी हमले का अलर्ट लिखा।पोस्ट में छात्र मोहम्मद तल्हा मज़हर ने लिखा था कि इंशाअल्लाह जल्द ही दूसरा पुलवामा भी होगा।इस पोस्ट के बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई और देवबंद से तल्हा मजहर को गिरफ्तार कर लिया।खानकाह पुलिस चौकी की पुलिस ने मदरसे के छात्र को पकड़ा है। छात्र का नाम मोहम्मद तलहा मजहर झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला बताया जा रहा है। छात्र यहां मजहबी तालिम हासिल करने के लिए आया है।
जांच में जुटी पुलिस
मोहम्मद तलहा मजहर के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ये धमकी भरी पोस्ट की गई।ये पोस्ट उसी ने की है या ये किसी और की हरकत है पुलिस, एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां इसका पता लगाने में जुटी हुई हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी और आरोपी के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist