Bharat News Today

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर 2023 में योगी सरकार का खूब चला हंटर,करोड़ों की संपत्ति हुई है जब्त

गाजीपुर।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।जिला और पुलिस प्रशासन लगातार आईएस-191 के सक्रिय सदस्यों से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालने में जुटा है।संपत्तियों का ब्योरा भी तैयार कर रहा है। पुलिस ने अभी तक जो कार्रवाई की है उन आंकड़ों को देखा जाए तो मुख्तार अंसारी के करीबियों की एक जनवरी से लेकर अक्तूबर तक 36 करोड़ 2 लाख 47 हजार रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है।

भू-माफिया और संगठित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ योगी सरकार का हंटर लगातार चल रहा है।माफिया मुख्तार अंसारी और इनसे जुड़े करीबियों द्वारा अवैध रूप से भूमि कब्जाने और अवैध संपत्तियों के जरिए धन पशु बनने का काम किया। सरकार बदलते ही इन माफियाओं की उलटी गिनती शुरू हो गई और कार्रवाईयों का दौर शुरू हो गया। संगठित अपराध को अंजाम देने वाले ये अपराधी अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह का शार्प शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन, शूटर उमेश राय उर्फ गोरा राय, खास गुर्गा मिसबाहुद्दीन अंसारी, पूर्व सांसद अफजल अंसारी की पत्नी फरहत जैसे दस नाम शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक सरफराज अंसारी, नुरूद्दीनपुरा की भूमि-3.50 करोड़, मंसूर अंसारी निवासी यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद भूमि-3.50 करोड़, अंगद राय उर्फ झुल्लन राय निवासी शेरपुरकला, भांवरकोल की भू संपत्ति-7 करोड़ 17 लाख 4 हजार 460, अंगद राय उर्फ झुल्लन राय निवासी शेरपुर कला, भांवरकोल-भू-संपत्ति-5 करोड़ 49 लाख 1 हजार 752, जाकिर हुसैन उर्फ विक्की-भू-संपत्ति 1.50 करोड़, उमेश राय उर्फ गोरा राय-भू संपत्ति 4.60 करोड़, जाकिर हुसैन उर्फ विक्की, मुस्तफाबाद पेट्रोल पंप-1.50 करोड़, मेहरूदद्दूनपुर खा उर्फ नन्हे खां निवासी महेंद्र करीमुद्दीनपुर भूमि एक करोड़ की संपत्ति शामिल है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price