Bharat News Today

जमकर छलकाया जाम, 9 महीने में गटक गए 1,308 करोड़ की शराब,नए साल का जश्न अभी बाकी

गौतमबुद्ध नगर।उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के लोगों ने 9 महीने के अंदर जमकर जाम छलकाया।आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक अप्रैल से 29 दिसंबर तक 1,308.59 करोड़ रुपये की शराब लोग गटक गए।पिछले साल इतने दिनों में यह आंकड़ा 1,125.12 करोड़ रुपये का था। इस साल शराब की बिक्री में लगभग 16.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

जिले में 439 दुकानें

आबकारी विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि न‌ए साल के मौके पर भी यहां पर शराब की बिक्री जबरदस्त होगी। लगभग 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होने की संभावना है।पिछली बार न‌‌ए साल के स्वागत में यहां के लोगों ने 9 करोड़ रुपये से अधिक की शराब पी थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में शराब की 439 दुकान हैं,जिनमें देसी मदिरा, अंग्रेजी मदिरा और बीयर की दुकान शामिल है।

शराब तस्करों से करोड़ों की शराब की बरामद

सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी विभाग शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस वर्ष सैकड़ों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये की तस्करी की हजारों लीटर शराब बरामद की गई है।इस वर्ष 33 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price