Bharat News Today

मात्र डेढ़ घंटे में इटावा पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

इटावा पुलिस ऑपरेशन मुस्कान (ऑपरेशन त्रिनेत्र)

इटावा पुलिस द्वारा मात्र डेढ़ घंटे में गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द
गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान [ऑपरेशन मुस्कान] के तहत थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
[संक्षिप्त विवरण]
दिनांक 15.01.2024 को विकास निवासी डोडा कॉलोनी जसवंतनगर द्वारा थाना जसवंतनगर पर रात्रि लगभग12:00 बजे जरिये दूरभाष सूचना दी गई कि उसका पुत्र श्याम उम्र 10 वर्ष शाम 6:00 बजे घर से बिना बताए कही चला गया । सूचना पर तत्काल थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बच्चों की संभावित स्थानों पर तलाश की गई (ऑपरेशन त्रिनेत्र) के तहत प्रदेश भर मे लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की मदद लेकर रात्रि 01:30 पर डेढ़ घंटे के अंदर बच्चों को डोडा कॉलोनी में एक सुनसान बिल्डिंग के जीने के नीचे से सकुशल बरामद किया गया ।
बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस की प्रशंसा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को सम्मानित किया गया ।
बरामद बालक
1. श्याम पुत्र विकास निवासी डोडा कॉलोनी जसवंत नगर उम्र- 10 वर्ष ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा समस्त जनपद वासियों की गयी अपील
इटावा में माता-पिता से नाराज होकर कई बच्चे घर छोडक़र भाग रहे हैं । आपरेशन मुस्कान के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता के पास पहुंचाया जा चुका है । माता-पिता की डांट, कुछ ना दिलाने पर नाराजगी और ऐसे ही कई अन्य कारण हैं, जो काउंसलिंग में पुलिस के सामने आ रहे हैं और आते रहे हैं । खोजे गए नाबालिग बच्चों में सबसे ज्यादा बच्चे वो हैं, जो घर से अपने माता-पिता से नाराज होकर भागे थे अत सभी परिजनों को सुझाव है कि वे अपने बच्चों के गुस्से पर निम्न प्रकार से कंट्रोल कर सकते है-
1 बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने के लिए आपको सबसे पहले गुस्से का कारण समझाना चाहिए और उसके अनुरूप व्यवहार करना चाहिए । अगर आपका बच्चा किसी चीज को लेकर गुस्सा कर रहा है, तो आपको उन्हें प्यार से समझाना चाहिए
2 अगर आपका बच्चा बिना किसी कारण के गुस्सा कर रहा है, तो उसे थोड़ी देर अकेला छोड़ दें ।
3 अगर दोस्तों से अलग होने पर या घर बदलने के कारण बच्चे में गुस्सा है, तो आप उनसे प्यार से बात करें और उन्हें नयें दोस्त बनाने में मदद करें
4बच्चे को कभी मारें नहीं, इससे वह और अधिक चिड़चिड़े हो सकते हैं
5अगर बच्चे को कोई बीमारी है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और इलाज करवाएं

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price