Bharat News Today

तीन दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम में आज द्वितीय दिवस में , 120 छात्र छात्राओं ने लिया भाग

सरदारपुर – मध्य प्रदेश वन विभाग सरदारपुर जिला धार में आयोजित तीन दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री अश्विनी दीक्षित अनुभूति कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर ने बताया कि आज शासकीय कन्या उ मा वि राजगढ़ एवं शासकीय बालक उमावि राजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने की सहभागिता मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहे स्कूल छात्र छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से वन प्राणियों ,पर्यावरण संरक्षण को संरक्षित बनाए रखने के लिए वन परिक्षेत्र मालपुरिया कक्ष क्रमांक 382 सातपिपरिया रेंज सरदारपुर के जंगलात में घुमाकर विभिन्न तरह के पेड़ पौधों, वन्य प्राणियों, पक्षियों, जानवरों ,नील गाय, एवं टाइगर की जानकारी से अवगत कराते हुए विभिन्न माध्यमों
जिसमें खैर के पेड़ जिससे क्त्था बनाया जाता है, प्राकृतिक वृक्षों की जड़ों द्वारा संग्रहित किए जाते पानी के संरक्षण, मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु किए जाते कार्यों के साथ अन्य तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई संपूर्ण कार्यक्रम माही रोपनी कंपनी बाग सरदारपुर में हुआ उसके साथ ही बहुविकल्पीय एग्जाम लिया गया जिसमें प्रथम स्थान प्रथम डामेचा , द्वितीय भोले श नलवाया शा. बालक उ.मा. वि.राजगढ़ तथा तृतीय स्थान कुमारी अनुष्का दीक्षित ने प्राप्त किया ।इस अवसर पर समस्त 120 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी को श्री शैलेंद्र चौहान वन परिक्षेत्र अधिकारी सरदारपुर एवं के.पी. मिश्रा डिप्टी रेंजर द्वारा शपथ दिलाई गई

इस अवसर पर रेंज के अन्य कर्मचारी नेम चंद्र मारू प्रबंधक , विक्रम सिंह निनामा, अमन सिंह टैगोर, अनिल कटारे, दयाराम वर्मा ,रमेश मेडा, राधेश्याम मेडा, मनीष पवार उपस्थित रहे अन्य विद्यालय से पधारे शिक्षक शासकीय कन्या उ.मा. वि.राजगढ़ की श्रीमती संगीता पाठक व.अ , सुश्री निक्की राठौड़ नवदीप शर्मा , मनीष चौबे, वैभव पटेल, मनीष पवार आदि उपस्थित रहे वन विभाग सरदारपुर के सभी अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन अश्विनी दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर ने किया


एमपी मध्यप्रदेश
जिला धार
जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price