इटावा-आज शहर के साबित गंज बाजार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों नें चाय का वितरण किया, साथ ही टोस्ट का भी वितरण किया गया,
उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्धाज के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री रिषी पोरवाल, जिला.सचिव जैनुल आबदीन, रेडीमेड एसोसिएशन. के अध्यक्ष देव गुप्ता, जिला संगठन मंत्री गुलजार अहमद गामा,सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist