Bharat News Today

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा इटावा द्वारा आज महामहिम भारत सरकार राष्ट्रपति महोदया,के नाम से सौंपा ज्ञापन

इटावा भारत में चुनावों में मतदान के समय प्रयुक्त होने वाली ई०वी०एम० और वीवी पैट मशीनों का प्रयोग तत्काल बन्द किये जाने और बैलट पेपर से स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिये चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया में निम्नलिखित चुनाव सुधार करने के सम्बन्ध में ज्ञापन

समाजवादी अधिवक्ता सभा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि किसी भी देश में शासन की सबसे बेहतर अगर कोई व्यवस्था हो सकती है तो वह है लोकतांत्रिक व्यवस्था। भारत ने भारतीय संविधान के द्वारा इस व्यवस्था को अपनाया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकतंत्र को बनाये रखने और उसे सशक्त करने के लिये जरूरी है कि सम्पूर्ण चुनावी प्रकिया पूर्णतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हो और यह जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। इसीलिये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 और 329 तक में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना, उसके कार्य और शक्तियों की व्यवस्था की गयी है। चुनाव आयोग बिना किसी सरकारी या अन्य दवाव व डर के स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर कार्य कर सके ऐसी पूर्ण व्यवस्था भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के अन्तर्गत की गयी। भारत के संविधान और भारत के मतदाताओं और अंततः भारत की जनता के प्रति भारत के चुनाव आयोग की सबसे
महत्वपूर्ण संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि भारत में होने वाले चुनाव और चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हो ताकि 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र का भारत का प्रत्येक नागरिक मतदाता सूची में नामांकित हो सके स्वतंत्र होकर मतदान कर सके और स्पष्ट रूप से यह देख सके कि चुनावी प्रक्रिया पूर्णतः स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी है और अनपढ और अशिक्षित मतदाता भी यह सुनिश्चित कर सके कि उसने जिस उम्मीदबार और जिस पार्टी को वोट दिया है वह उसी को गया है और उसी उम्मीदवार और पार्टी के खाते में उसकी वोट गिनी जायेगी।

भारत में चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा और विधान सभाओं के चुनावों में मतदान के लिये
ई०वी०एम० और वी०वी० पैट मशीनों के रूप में जो मतदान प्रक्रिया अपनाई जा रही है वह स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं है। इस लिये ई०वी०एम० और वी०वी० पैट को हटाकर बैलेट पेपर से लोकसभा व विधान समाओं के चुनाव कराये जाये।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price