Bharat News Today

व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप अग्रवाल ने शहर के प्रमुख रामलीला फीडर की बिगडी सप्लाई पर रोष जाहिर किया

इटावा व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप अग्रवाल ने शहर के प्रमुख रामलीला फीडर की बिगडी सप्लाई पर रोष जाहिर करते हुऐ कहा कि इस फीडर से प्रमुख बाजार सिंधी मार्केट , गुदडी बाजार , गाडीपुरा , ब्राउनगंज ,की बिजली सप्लाई आयेदिन बाधित रहती है .
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि इस फीडर की शिकायत एम डी , अधीक्षण अभियन्ता व अधिशाषी अभियन्ता से की जा चुकी है सभी अधिकारी काफी समय से बराबर शीघ्र सुधार का आस्वाशन देते रहे लेकिन सुधार नही हुआ।
अनन्त अग्रवाल ने मांग की कि इस फीडर से उक्त बाजारों के लिये अलग से ट्रास्फोरमर रखा जाये अलग से लाइन जोडी जाये ताकि सप्लाई बार बार बाधित न हो .
चार दिन से उक्त बाजारों में सप्लाई बाधित रहने से व्यापार बुरीतरह प्रभावित हो रहा है तथा मोहल्लों में घरों में इनवरटर भी काम न करने से घरों में अंधेरा व पेयजल की सप्लाई बुरी तरह खराब हो गई है। बिजली विभाग आम उपभोगताओं की धैर्य की परीक्षा न ले . प्रार्थमिकता पर स्थाई सुधार व व्यवस्था कर सप्लाई चालू करे. मांग करने वालों में -गुरुभेज सिंह भेजा , सदाशिव श्रीवास्तव , सुनील जैन , दुर्गेश वर्मा , प्रिंस अग्रवाल , सन्तोष सोनी , मनीष गुप्ता आदि

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price