Bharat News Today

डीएम व एसएसपी ने पैदल चलकर शहर की कानून व्यवस्था को परखा

इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन चौराहा आदि में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शास्त्री चौराहा से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड का पैदल गस्त किया।उन्होंने शहर की भीड़ भाड़ वाली जगह पर भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने बस स्टैंड पर उपस्थित एआरएम को साफ सफाई एवं बसों का समय से आने जाने हेतु निर्देशित किया तथा प्रतिदिन बस स्टैंड एवं बसों की चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर बसों का एक समय निश्चित कर इनका आवागमन किया जाए जिससे कि अनावश्यक लोगों की भीड़भाड़ ना हो।जिलाधिकारी ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद वासियों से अपील की।

उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों के एग्जाम आदि चल रहे हैं ऐसी जगह पर यातायात के अलावा अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए,जिससे उन्हें यातायात संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो।*

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price