इटावा श्रीमती ऊषा यादव निवर्तमान अध्यक्ष फेडरेशन 5 एवं श्रीमती नीलम भदौरिया निवर्तमान अध्यक्ष जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के संयुक्त संयोजकत्व में जी जी आई सी इटावा की 30 तीस छात्राओं को भीषण ठंडी से निजात दिलाने हेतु स्वेटर जूते एवं मोजे वितरण किए।
आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू श्री प्रधानाचार्य ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्बारा समय समय पर सम्पादित सेवा कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय होते हैं ।
निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि जायण्ट्स परिवार दीन सेवा ही ईश सेवा को चरितार्थ करता है।
जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली की अध्यक्ष श्रीमती संगीता तिवारी ने आयोजन में लाभान्वित समस्त छात्राओं के साथ साथ सराहनीय योगदान करने हेतु श्रीमती अंजू श्री प्रधानाचार्य, श्रीमती ऊषा यादव निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष, श्रीमती नीलम भदौरिया निवर्तमान अध्यक्ष दतावली, उपाध्यक्ष विश्व विजय त्रिवेदी, प्रशासनिक निदेशक श्रीमती सुमिता श्रीवास्तव, रीता मेहरोत्रा, राखी मित्तल,पूनम सहाय, सुमति यादव, करूणा वन्सल,केशवती गोयल, रीना यादव,श्रद्धा अवस्थी,निधि दुवेदी, का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist