Bharat News Today

रेहड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुक्खेवाला में, जलसा दस्तार बंदी, मदरसा इस्लामिया अन्जुमन नुरुल इस्लाम मौजा

रिपोर्ट शुजाउद्दीन अंसारी के साथ


बिजनौर रेहड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुक्खेवाला में, जलसा दस्तार बंदी, मदरसा इस्लामिया अन्जुमन नुरुल इस्लाम मौजा पुक्खेवाला जिला बिजनौर, सालाना जलसे को खिताब करते हुए मेहमाने खुलूसी मुफ्ती तोहिद आलम
साहब ने कहा कि उम्मत के सबसे काबिले एहतराम वह लोंग हैं जो कुर आने करीम को अपने सीने में महफूज करते हैं, और अल्लाह रब्बुल इज्जत के हुकूम के मुताबिक जिंदगी बशर करते हुए कारी नबूवत को आगे बढ़ा रहे हैं, उनहोंने कहा कि कुर आने करीम नबूवत की बुनियादी चीज है, और आज दुनिया भर में लाखों मदरसा ए इस्लामिया कुर आने करीम का दर्जा देकर कुर आन के पैगाम को आम
करने के लिए अपने फराइज अंजाम दे रहे हैं उन्होंने कहा कि
अपने ईमान को महफूज रखने और फितनो से दूर रहने के लिए अपनी नस्लों को कुरान करीम की तालीम जरूर दिलाए और मदरसा इस्लामिया से अपने रिश्तों को मजबूत करें, हजरत मौलाना मुफ्ती तोहिद आलम साहब ने गैर औरतों को बद निगाही से देखने अपने से बडो़ और वालिदेन की कदर करने की सबको ताकीद करते हुए कहा के अगर किसी से कोई गलती सरजद हो जाए और उस पर वह नादिम होते हुए अपने भाई से माफ तलब कर ले तो उसको माफ कर देना चाहिए। हजरत मौलाना मुफ्ती अताऊर रहमान साहब काशमी ने शरीफ नगर से इस प्रौगाम की निजामत की।

इस प्रौगाम में मौलाना शफीक साहब, मोहम्मद कारी रशीद साहब
मौलाना मोहम्मद दानिश साहब, मौलाना जियाउर रहमान साहब, मुफ्ती मोहम्मद रियाज साहब,
कारी मोहम्मद साहब, कारी मोहम्मद माज, मुफ्ती हसीनुद्दीन साहब, मुन्शी शहरयार, प्रधान नोंशाद, पूर्व प्रधान इस्लामुद्दीन साहब, हाजी अय्यूब साहब, मोलाना सलमान साहब, मुफ्ती शाने आलम साहब,मुफ्ती जिशान साहब,जुनेद आलम, मेहबूब आलम,शुजाउद्दीन अंसारी पत्रकार आदि मोजूद रहें।हाफिज अबुसुफयान, मरहूम पुत्र आदिल, हाफिज मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद शाहिद,  हाफिज मोहम्मद आर्सियान पुत्र मोहम्मद आसिफ, तीन हाफिज कुरान की दास्तान बंदी हुई है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price