इटावा- फ्रेंड्स कॉलोनी में आयोजित टोरेंट गैस के राष्ट्रीय पीएनजी अभियान {नेशनल PNG ड्राइव} का शुभारम्भ आज इटावा सासंद रामशंकर कठेरिया ने फ्रैन्डस कालोनी के गायत्री पार्क मे आयोजित एक कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलित कर किया,
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी की इस योजना के अन्तर्गत इटावा शहर मे अबतक दो हजार उपभोक्ता इसका लाभ ले रहे हैं,घरेलू कनैक्शन वाली इस योजना में गैस काफी सस्ती पड़ती है तथा सुरक्षित रहती है, उन्होंने अपने कार्यकाल की अन्य उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से बताया ,कार्यक्रम को पूर्व सासंद रघुराज शाक्य द्वारा भी संबोधित किया गया,टोरंट पावर के अधिकारियों नें सांसद रामशंकर कठेरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य , नगरपालिका इटावा के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित एंव स्थानीय सभासद पंकज पचौरी को शाल एंव बुके देकर सम्मानित किया,
इस अवसर पर अ़शुल दुबे, राकेश पाल,सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist