इटावा पहुंच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक निजी कार्यक्रम में बोले इस लोकसभा चुनाव में बहुत मेहनत करनी है, इस सरकार को हटाना जरूरी है, यदि यह सरकार नहीं हटती है तो अब संविधान बदलेगा और संविधान के अधिकार छीन लिए जायेंगे,
बईमान हैं यह लोग, जहां कम वोट से जीते हो वहां पर बईमानी कर लेते हैं, 90 से 95 % से अधिक वोट डाल दो तो यह लोग बईमानी नहीं कर पाएंगे, चैनल खोलो तो उसमें में वही भाजपा के लोगों के नाम चलकर रह जाते हैं।
कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा की लोगों से अच्छी भाषा बोलो तो वोट जरूर करेंगे, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका काम करो तब भी वोट नहीं देते हैं, समझदारी से काम करना है पुराना रिकॉर्ड खोलना है।
मोदी सरकार को देखते-देखते 10 साल हो गए और योगी सरकार को देखते-देखते 7 साल हो गए लेकिन मिला कुछ नहीं, यह दिक्कतें परेशानी हैं,एक हफ्ते के अंदर आचार संहिता लग जाएगी और चुनाव शुरू।
बसरेहर ब्लॉक, जसवंतनगर और सैफई ब्लॉक में कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा और शिलान्यास पर एसएस मेमोरियल सैफई में पहुंचे थे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist