Bharat News Today

प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सूर्य भवन के विकास नगर स्थित प्रांगण में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया

इटावा इस कार्यक्रम में इटावा नगर के सुप्रसिद्ध बुद्धिजीवी सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम का शुभारंभ पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश चंद्र यादव ने, श्रीमती अर्चना सिंह जिला समन्वयक अभियान बीएसए ऑफिस एवं डॉक्टर प्रहलाद द्वारा व ब्रह्म कुमारी बहनों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया ।

इटावा सेवा केंद्र संचालिका बीके नम्रता बहन, करहल से बीके निधि बहन, भरथना से बीके अनिता बहन, छिबरामऊ से बीके नीरज बहन, किरण बहन, सैफई से बीके तेजस्विनी बहन सम्मिलित हुई। बहनों ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर हम यह संकल्प लें कि सारे व्यसन छोड़ सादा जीवन व्यतीत करेंगे । तथा अपने आप को ईश्वर को समर्पित कर अच्छा आचरण करेंगे। शिवरात्रि के अध्यात्मिक महत्व को समझेंगे ।

इस अवसर पर कैलाश चंद्र यादव ने सभी बी के बहनों का आभार व्यक्त किया एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने हेतु अपने प्रयास करते रहने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में भूमि बहन ,रूपाली बहन ,प्राची आशीष भाई आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price