Bharat News Today

नेहरू युवा केंद्र संगठन इटावा संबद्ध युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ब्लॉक महेवा के तहत महेवा ब्लॉक कि ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता जनता कॉलेज बकेवर खेल मैदान पर सम्पन्न हुई

इटावा/बकेवर /कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष बकेवर आर के शर्मा एवम प्राचार्य जनता कॉलेज बकेवर डा राजेश किशोर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर किया।कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक/ युवा सेवा मंडल बकेवर अध्यक्ष / पूर्व एनवाईबी आदित्य मोहन शर्मा ने आए सभी मुख्य और विशिष्ठ अतिथियों का माला पहनाकर, बैच लगाकर शॉल उढ़ाकर  प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।
ओपन खेलकूद प्रतियोगिताओ की श्रृंखला में युवा वर्ग की 100 मी रेस प्रतियोगिता में असित यादव प्रथम, आशीष भदौरिया द्वितीय, दीपक यादव तृतीय स्थान पर रहे । 400 मीटर युवती वर्ग की रेस प्रतियोगिता में शिल्पी प्रथम, कीर्ति द्वितीय, मुस्कान तृतीय स्थान पर रही । युवती वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जनता कॉलेज बकेवर टीम ए और जनता कॉलेज बकेवर टीम बी के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें जनता कॉलेज बकेवर टीम ए सात अंक लेकर विजेता बनी।  युवा वर्ग की कब्बडी प्रतियोगिता में सीधा एकता क्लब बकेवर टीम ए और जनता कॉलेज बकेवर टीम बी के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें जनता कॉलेज बकेवर टीम बी लगभग 50 अंक के साथ विजई हुई । युवा वर्ग की बालीबॉल प्रतियोगिता में तीन टीम होने पर गुलाबपुरा की टीम ने वाई ले लिया, तो फिर लखना टीम और बकेवर टीम के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ, जिसमे लखना जीती। उसके बाद फाइनल मुकाबला लखना और गुलाबपुरा टीम के मध्य हुआ जिसमे लखना की टीम विजेता बनी । युवा वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में फुटबॉल टीम बकेवर ए और बकेवर फुटबॉल क्लब टीम बी के मध्य सीधा मुकाबला हुआ जिसमें बकेवर फुटबॉल टीम ए, एक प्वाइंट से विजेता बनी । इस मैच में पेनलटी शूट आउट देकर निर्णय हुआ ।

कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि एसएसआई थाना बकेवर हेमंत सोलंकी ,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल त्रिपाठी ने भी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथि सहित ,सहयोगीजन,पीटीआई, कोच, का भी कार्यक्रम आयोजक आदित्य मोहन शर्मा ने बैच लगाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया ।
वहीं मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बकेवर आर के शर्मा एवम प्राचार्य जनता कॉलेज बकेवर डा राजेश किशोर ने संयुक्त रूप से खिलाडियों को खेल के प्रति जागरूक रहने और खेल प्रतियोगी बनने की सलाह दी।

कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक आदित्य मोहन शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र इटावा विभाग की ओर से सभी का आभार जताया और सफल संचालन किया ।
वहीं खेलकुद के एक दिन पूर्व नेहरू युवा केंद्र द्वारा जनता कॉलेज में , मतदाता जागरूकता अभियान गोष्ठी एवम मतदान पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमे लगभग 20 युवतियां ने प्रतिभा किया, जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान वाली प्रतिभागी को अगले दिन खेलकूद कार्यक्रम में मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया ।
इस दौरान कार्यक्रम में – संयोजक आदित्य मोहन शर्मा, पीटीआई मीनू त्रिपाठी, कोच जाहिद सोनी, ज्योतिप्रकाश शर्मा, जंगबहादुर,आमिर,गणेश, वैभव शर्मा,अनिल कुमार, एनवायबी महेवा आशीष मोहन, सरताज, आयुष,समीर रंजन अरविंद चौधरी, त्रिपाठी, राजेंद्रबाबु पांडे,प्रकाश दुबे,कुलदीप अवस्थी,डीजे मिश्रा,योगेश शुक्ला, सोमे ,आयुष,सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price