Bharat News Today

खेलों से लोगो के बीच एकजुटता की भावना आती है ए.डी.जे. दिलीप सचान

के. के कालेज, इटावा का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह  स्फूर्ति 2024 का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम, इटावा में अपर जिला न्यायाधीश मा.दिलीप सचान ने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाकर किया। शुभारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के मंत्री श्री ओमकार नाथ वर्मा, प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री परमजीत सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर  संबोधित करते हुए ए.डी.जे. श्री दिलीप सचान जी ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी को अपने जीवन में खेल को आत्मसात करना चाहिए। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। प्राचीन काल से ही  योग एवं खेलों को महत्व दिया गया है। गीता में भी योग: कर्मस्या: परिश्रम: का प्रयोग किया गया है। इसका अर्थ है कि योग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जब हमारा शरीर निरोग रहेगा तो हम अपने दैनिक जीवन के कार्य  बेहतर तरीके से कर सकते हैं। खेल भावना का महत्व है ,खेल में कोई जाति या धर्म नहीं देखा जाता। सच्ची खेल भावना यह है कि कभी दूसरे को गिराने का प्रयास न करें, खेल में ईमानदारी होनी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने कौशल एवं कर्मठता से जीतने का प्रयास करना चाहिए। खेलों से  लोगों के बीच एकजुटता की भावना आती है।
एडीजे दिलीप कुमार सचान एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने कहा खेलों का इतिहास उठाकर देखें तो खेलों से हमने देश के संबंधों को बदलते हुए देखा है। कई देशों के बीच वर्षों से समस्याओं का निदान कई बार खेलों के  माध्यम से हो जाता है। कई देशों के बीच दशकों तक कोई संपर्क नहीं रहा लेकिन खेलों ने इन देशों को वहां की जनता को जोड़ने का कार्य किया है। विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेल में भाग लेना चाहिए।महत्वपूर्ण खेल में भाग लेना होता है, जीत हार कोई मायने नहीं रखती है, आप किस उत्साह से भाग लेते हैं, वह मायने रखता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शिवराज सिंह यादव ने किया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि एडीजे दिलीप कुमार सचान,विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रबंध समिति ओमकार नाथ वर्मा,विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी परमजीत सिंह का शिक्षकों व कर्मचारियों ने बुके,अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। इस मौके पर आयोजन सचिव प्रो. सुनील सिंह सेंगर, प्रो. उदयवीर सिंह, प्रो.ओमकुमारी, श्री मनोज गुप्ता, प्रो. पदमा त्रिपाठी, डॉ.चित्रा यादव , डॉ.रमाशंकर यादव, डॉ. अनिल यादव, प्रो. राजवीर सिंह, डॉ.सुजीत कुमार, डॉ. अनुपम मिश्रा, डॉ. मिथलेश सिंह, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. सुशील वर्मा, डॉ. हिमांशु कुमार, प्रो. अनिल त्रिपाठी, मुरली कुमार, अजय कुमार, डॉ.अंकुर वर्मा, डॉ. सनोज यादव सहित सभी शिक्षक, कार्यालय अधीक्षक श्री मधुसूदन सिंह, लेखाकार श्री अखिलेश वर्मा, पवन वर्मा, आशीष पटेल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। आज हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में100 मीटर दौड़ में छात्र संदीप ने प्रथम स्थान, सुधीर राजपूत ने द्वितीय स्थान, विमल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. छात्रा दौड़ में संजना ने प्रथम स्थान, कीर्ति यादव ने द्वितीय स्थान, प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र में साहिल ने प्रथम, टिंकल ने द्वितीय, स्पर्श और विमल सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्रा में राखी ने प्रथम, सुरुचि ने द्वितीय,दीक्षा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्र में विमल सिंह ने प्रथम, स्पर्श ने द्वितीय, योगेंद्र बाबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्रा में राखी ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय, अंजली सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला भेंक छात्र में टिंकल शर्मा ने प्रथम, गजेंद्र यादव ने द्वितीय, विकास यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेक छात्रा में कीर्ति यादव ने प्रथम, अनीशा पाल ने द्वितीय,शबीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक छात्रा में राखी ने प्रथम, संजना ने द्वितीय तथा राशि भदोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक छात्र में गजेंद्र यादव ने प्रथम, रॉकी ने द्वितीय तथा साहिल सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। टिंकल शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।1500 मीटर दौड़ छात्र में साहिल प्रथम, प्रशांत कुमार ने द्वितीय तथा असित यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price