Bharat News Today

बेकसूर व्यापारी के साथ जैन समाज ने दिया एस एस पी को प्रार्थना पत्र सदर विधायक सरिता भदौरिया के आवास पर भी पहुंचे समाज के लोग लगाई न्याय की गुहार

इटावा जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार के नेतृत्व में डीएम चौराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को संबोधित एक प्रार्थना पत्र एस एस पी संजय सिंह को दिया जिसमें पीड़ित की धर्मपत्नी सरिता जैन ने मांग की है कि सन्मति ट्रेडर्स इटावा के प्रोपराइटर उमेश कुमार जैन के यहां अमित कुमार राठौर इमामी कंपनी में बतौर सेल्समैन का काम करता था जिसकी सैलरी कंपनी के द्वारा प्राप्त होती थी अमित कुमार कुछ दिन पूर्व पारिवारिक गृह क्लेश के कारण मानसिक अवसाद से गुजर रहा था जिस वजह से अमित ने कंपनी से त्यागपत्र देकर काम छोड़ दिया था
कुछ दिन पूर्व उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और उसके परिवार के द्वारा उमेश कुमार पर झूठा आरोप लगाकर उसे दोषी बनाया गया और मुकदमे में गलत फसाया गया आज बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे डीएम चौराहे पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले  और निष्पक्ष जांच की मांग की जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल धर्मेंद्र जैन रंजीत कुशवाहा हैप्पी जैन मनोज जैन राजू  मामा पीड़ी जैन राहुल जैन गुड्डू जैन नवनीत जैन ववुआ  मिथुन जैन रजत जैन किशोर कुमार जैन विकास जैन सुदर्शन जैन नवनीत जैन  आशा जैन चंचल जैन मनोरमा जैन सरिता वोनू जैन  नीरज शेलेश मन्नू कोरियर पिंटू भांजा बड़ी संख्या में जल समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price