Bharat News Today

नारी शक्ति फिटनेस रन में ऋचा यादव ने झटका प्रथम स्थान नेहरू युवा केंद्र इटावा ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में नारी शक्ति फिटनेस रन का किया गया आयोजन

रिपोर्ट शिवम दुबे

नेहरू युवा केंद्र इटावा युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर बढ़पुरा खंड में नारी शक्ति महिला फिटनेस रन का आयोजन पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल के  संस्थापक डॉ कैलाश चंद यादव बतौर मुक्य अतिथि रहे। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र इटावा द्वारा मुख्यातिथि एवं उपस्थित युवाओ का स्वागत किया गया । विद्यालय की पच्चीस युवतियों द्वारा नारी शक्ति फिटनेस रन -500 मीटर दौड़ में भाग लिया गया ।प्रथम स्थान पर ऋचा यादव  ने कब्जा किया। वही द्वितीय स्थान शिवानी दूबे  ने हासिल किया एवं तृतीय स्थान पर खुशी रही ।संस्थान के संस्थापक डॉ कैलाश चंद यादव ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक समानता दिलवाने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने कहा कि महिलाये आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है एवं अपने अधिकारो के प्रति धीरे धीरे सजग हो रही है । इन कार्यक्रमो से महिलाओ को अपने सही स्वास्थ्य सेहत के प्रति जागरूक करने की कोशिश है।उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र इटावा द्वारा नारी शक्ति को नमन करते हुए नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन जिले के प्रत्येक खंड में किया जा रहा है ।मंच संचालन कविता अध्यापिका पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा किया गया। विजेता प्रतिभागियों को  संस्थापक डॉ कैलाश चंद यादव एवं जिला युवा अधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए ।बसरेहर खंड में खंड स्वयंसेवक मोहिनी कश्यप अजीत के द्वारा शंकरपुर में महिला दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रधान पारुल जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। प्रथम स्थान मोहिनीं द्वितीय पर मुस्कान एवं तृतीय स्थान रागिनी ने  हासिल किया।  विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी क्रम में जिले के अन्य सभी खंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र इटावा के लेखाकार सर्वेश बाथम जी  खंड स्वयंसेवक प्रियंका धारवी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price