Bharat News Today

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में एक दूसरे को रंग लगाकर उल्लास से मनाई गई होली वैमनस्यता को दूर कर प्रेम बढ़ाने का त्यौहार है होली  डॉ कैलाश चंद्र यादव

इटावा  होली के पावन पर्व को आज पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड में बड़ी धूमधाम से मनाया गया l छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़- चड़ कर कर भाग लिया l छात्रों ने उल्लास के साथ अपने मित्रों को मिष्ठान खिलाते हुए रंग से सराबोर किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय श्री कैलाश चंद्र यादव ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर रोली लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

इसअवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसका क्या सामाजिक महत्व है उस पर प्रकाश डाला l उन्होंने कहा जैसे एक रंग में सभी सराबोर होकर अपनी व्यक्तिगत पहचान खोकर समष्टि में बदल जाते हैं उसी प्रकार हमारा हिंदू समाज अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़कर राष्ट्र जीवन के उत्थान में अपने को राष्ट्र प्रेम के रंग में रंग लेता है l होली आपसी वैमनस्यता व द्वेष को दूर कर आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देती है जिससे मानव जीवन अपने चरमोत्कर्ष को प्राप्त करता है l कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती साधना शर्मा ने किया। उन्होने अपनी चुटोली वाक् शैली से सबको हसाया l श्री बिगनेश जी मनीष जी गौरव जी कविता जी विश्वबंधु  संगीता जी एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महिती भूमिका निभाई l

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price