देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ।बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर भभक गया,जिससे सिलेंडर फट गया। चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
डुमरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्त पाव रोटी बेचते हैं। सुबह शिवशंकर दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा। सिलेंडर भभक कर फट गया,जिसकी चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी 42 वर्षीय आरती देवी,14 वर्षीय बेटी आंचल,11 वर्षीय सृष्टि,12 वर्षीय बेटा कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई।इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सिलेंडर फटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि डुमरी गांव में शनिवार सुबह एक महिला गैस पर चाय बना रही थी।इस दौरान सिलेंडर फटने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist