इटावा.03.2024 अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं गैंगस्टर/इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 30.03.2024 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 69/2024 धारा- 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम से संबंधित
अभियुक्त ब्रह्मदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह को समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मु0अ0सं0 69/2024 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप से सम्बन्धित अभियुक्त ब्रह्मदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह पर 20,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. ब्रह्मदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गोकल का बाग ईस्ट मोहन नगर अमृतसर-1 जी0पी0ओ0 अमृतसर पंजाब हाल निवासी सेक्टर 32 डी थाना सेक्टर-34 जनपद चंडीगढ उम्र 38 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 69/2024 धारा- 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम थाना इकदिल जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त ब्रह्मदीप सिंह
1. मु0अ0सं0- 264/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 420/467/468/471/34 भा0द0वि0 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0- 69/2024 धारा- 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम थाना- इकदिल जनपद इटावा
पुलिस टीम निरीक्षक श्री भीमसेन पौनियां प्रभारी थाना इकदिल, निरीक्षक श्री रामप्रकाश, हे0का0 धीरेन्द्र दुबे, का0 पुष्पेन्द्र तिवारी, का0 जुबैर अख्तर ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist