Bharat News Today

फॉरेस्ट पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया

इटावा कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में बच्चों से जनरल नॉलेज के सवाल भी किए गए बच्चों ने भी जवाब देने में जरा भी देर नहीं लगाई कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई संस्था के चेयरमैन उमेश चौधरी  ने इस मौके पर कहा कि जहां शिक्षा का स्तर उच्च होता है वही राष्ट्र विकास के पथ पर अग्रसर होता है उन्होंने बताया बच्चों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जा रहा है और  छात्रों के अभिभावक भी अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय के कार्यक्रम में एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे छात्रों में बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की ललक बनी रहे और वह कामयाब बन सके मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम राय द्वारा बच्चों को परीक्षा फल एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित होने पर भी बल दिया उन्होंने कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए जिससे बच्चे प्रतिभावान हो सके उन्होंने कहा की स्कूल के चेयरमैन,प्रिंसिपल एवं अभिभावक प्रशंसा के पात्र हैं जिन्होंने बच्चों को निखारने का कार्य किया है बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़ाने का प्रयास किया है
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सक्सेना ने किया कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर रजनी चौधरी,श्वेता शुक्ला,शालिनी तिवारी, मोहनी गुप्ता,ज्योति मिश्रा, काव्या दीक्षित, डॉ0 नवनीत बिसारिया एवं अभिनव बिसारिया मौजूद रहे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price