लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सीटों पर हुई असहमति के बाद अपना दल कमेरावादी आने वाले लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।अपना दल कमेरावादी की डॉ. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गठबंधन की घोषणा की।इस गठबंधन में प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्रीय उदय पार्टी जैसी अन्य पार्टियां भी शामिल हैं। हालांकि असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल इस गठबंधन के तहत यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह अभी क्लियर नहीं है।
पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव के साथ-साथ PDA को लेकर भी तंज कसा।पल्लवी ने कहा कि A को लेकर कंफ्यूजन हो गई थी इसलिए हमने M को जोड़ा है।पिछड़े, दलित और मुसलमानों के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है,जो विपक्ष में बैठे हैं वो भी अन्याय के खिलाफ चुप बैठे हैं। पिछड़ा, दलित और मुसलमान के लिए (PDM) मोर्चा जरूरी है।हम और असदुद्दीन ओवैसी जन भावनाओं को समझते हुए पीडीएम न्याय मोर्चा की घोषणा करते हैं।
पल्लवी पटेल ने सपा के PDA पर तंज कसते हुए कहा कि PDA में A को लेकर कंफ्यूजन था। कभी वो अल्पसंख्यक होता, कभी अगड़ा हो जाता तो कभी All हो जाता था। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने A की जगह M को जोड़ा है। पल्लवी ने कहा कि A को लेकर वह समाज को गुमराह कर रहे थे इसलिए M को लाना जरूरी है।पिछड़े, दलित और मुस्लिम समाज को न्याय दिलाने के लिए हम अपने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पल्लवी पटेल की पार्टी के साथ गठबंधन के फैसले का स्वागत किया। ओवैसी ने कहा कि हम पल्लवी पटेल के साथ हैं। जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी तब हमने कहा था कि इस लड़ाई को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे आगे लेकर जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि यह जो गठबंधन बना है उसे हम आगे लेकर जाएंगे और उत्तर प्रदेश की जनता इसका साथ देगी। हम इस पीडीएम को लेकर जनता के बीच में जाएंगे।।।
बता दें कि बीच में ऐसी खबरें भी आईं थी कि पल्लवी पटेल की मायावती के साथ बातचीत चल रही है और वह बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा आज लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल की संयुक्त प्रेसवार्ता में हुई।इस गठबंधन के द्वारा यूपी की दो दर्जन से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है।तीन दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में ओवैसी से मुलाकात की थी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist