Bharat News Today

सीबीएसई इटावा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर बने डॉ कैलाश चन्द्र

इटावा सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक व्यवस्था को सर्वोत्तम बनाने हेतु शिक्षण कार्य से संबंधित सभी क्षेत्रों पर कार्य किया जा रहे हैं । इसी कड़ी में शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तथा शिक्षण कार्य के तरीके को बताने के लिए समय-समय पर सीबीएसई द्वारा शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जाती है तथा इन ट्रेंनिंगों के माध्यम से शिक्षक पढ़ाई से संबंधित सभी बारीकियां समझकर अपने शिक्षण कार्य में कुशल बनते हैं तथा बच्चों के मनोविज्ञान को समझकर उसके सर्वांगीण विकास हेतु अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रयास करते हैं । ट्रेनिंग की इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु सीबीएसई द्वारा प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है । सीबीएसई कोऑर्डिनेटर जिले में सभी सीबीएसई विद्यालयों से संपर्क कर एवं सबके बीच आपसी तालमेल बैठाकर ट्रेनिंग के विभिन्न बिंदुओं पर अलग-अलग विद्यालयों में ट्रेंनिंगों को कराना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है ।  इटावा जिले में यह जिम्मेदारी डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव प्रधानाचार्य  को मिली है।  तथा सह जिला ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर  कमल कुमार  प्रधानाचार्य सुदिति ग्लोबल अकैडमी को बनाया गया है । इस अवसर पर बात करते हुए प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रारंभ से ही समर्पित है तथा हर वह प्रयास करते हैं जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके । सीबीएसई द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का कराया जाना एक बहुत ही अच्छी पहल है । जिससे शिक्षक तो गुणवान बनेंगे ही विद्यालय की व्यवस्थाएं सुधरेंगी तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होगा ।

उनकी उपलब्धि पर नगर के संभ्रांत जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे सभी सीबीएसई स्कूलों में परस्पर सहयोग की भावना पैदा कर सीबीएसई द्वारा दी गई जिम्मेदारी को समर्पित होकर के निभाएंगे तथा यह प्रयास करेंगे कि शिक्षकों की शिक्षण शैली की गुणवत्ता बढ़े जो बच्चों और संस्थाओं के लिए लाभप्रद हो।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price