Bharat News Today

एसएमजीआई में स्पोर्ट्स वीक जेनेरो शुरू

इटावा। एसएमजीआई में जेनेरो 2024 स्पोर्ट्स वीक का भव्य शुभारंभ हुआ । सबसे पहले छात्रों के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमे सभी विभागों ने प्रतिभाग किया जिसमे छात्र  छात्राओं के दो ग्रुपों का अलग अलग मैच हुआ। जिसमें नर्सिंग की छात्राओं ने मैनेजमेंट की छात्राओं को हराकर फाइनल में जगह बनायी। फार्मा की छात्राओं ने नर्सिंग की छात्राओ को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी। फिर पुनः फाइनल में नर्सिंग की छात्राओ का मैच फार्मा की छात्राओं के साथ हुआ जिसमें फार्मा की छात्राओं ने प्रथम व नर्सिंग की छात्राओ व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद छात्रों का मैच हुआ जिसमे  पहले मैच में बी फार्मा की टीम ने बीबीए की टीम को हराया। दूसरे मैच मे बीबीए की टीम ने डी फार्मा की टीम को हराया । तीसरे मैच मे नर्सिंग की टीम ने एमबीए की को हराया। इसके बाद दूसरे चरण में बी फार्मा ने बीसीए की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। इसके बाद नर्सिंग ने बीसीए को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त बनाया। फाइनल मैच बी फार्मा एवं नर्सिंग की टीम के मध्य हुआ जिसमें नर्सिंग को प्रथम स्थान एवं बी फार्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ पूरे मैचों में प्रभाकर जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई । अंत में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को मदन हॉस्पिटल के एमडी डॉ विकास यादव एवं एसएमजी आई ग्रुप के डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गए। एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उनकी टीम स्प्रिट और शानदार जीत के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price