Bharat News Today

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 28.04.2024 सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से 01 मोबाइल किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया सेल इटावा एवं थाना इकदिल पुलिस  द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया सैल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही थी, इसी दौरान इटावा पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर धर्म विशेष के विरूद्ध धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से 01 युवक का फेसबुक पर पोस्ट प्राप्त हुआ । जिसके उपरान्त सोशल मीडिया सेल द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये प्राप्त वीडियो के संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त कर थाना इकदिल को अवगत कराया गया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 125/2024 धारा 153ए/505 भादवि पंजीकृत किया गया, इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत इकदिल ओवर ब्रिज पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को छोटी फूफंई ओवर ब्रिज के पास से समय 13:00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. संजेश कुमार राव पुत्र सुघर सिंह दोहरे निवासी ग्राम बुआपुर थाना इकदिल इटावा उम्र 37 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 125/2024 धारा 153ए/505 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
बरामदगीः-
1. 01 मोबाइल (वीवो कम्पनी)
पुलिस टीम-  प्रथम टीम-  उ0नि0 यशोदा रानी प्रभारी मीडिया सेल इटावा, का0 अभय शुक्ला, का0 राहुल प्रजापति, का0 अमन चौधरी, का0 शैलेन्द्र यादव,  का0 नीरज पाल, का0 विशाल चौधरी ।
द्वितीय टीम-  निरी0 श्री भीमसेन प्रभारी थाना इकदिल, उ0नि0 राजवीर सिंह, का0 उत्तम सिंह ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price