इटावा थाना बकेवर क्षेत्र के कस्बा अहेरीपुर में एक टेलर की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई सूचना पर चौकी व थाना पुलिस भी पहुंच चुकी थी ।
प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बा में जे के टेलर के नाम से दुकान है जिसके मालिक जितेंद्र दोहरे की पत्नी ऊषा उर्फ डोली ने गृह कलह से तंग आकर लैट्रिन की छत के कुंदे में दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली
प्राप्त विवरण के अनुसार जितेंद्र अपनी दुकान पर कार्य कर रहा था गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे वह जब घर पहुंचा तो पत्नी को कुंदे से लटका देख शोर मचाया तब मुहल्ले के लोग आए विदित हो की जितेंद्र कस्बा में राम बाबू निवासी नगरिया बुजुर्ग के मकान में किराए पर रह रहा घटना स्थल वा पत्नी के पिता किशुन बिहारी की मानी जाए तो यह आत्म हत्या नहीं हत्या है ऊषा देवी का मायका महाराजपुर अछल्दा जिला औरैया है मायके से सभी परबारी जन घटना स्थल पर आ गए थे बताते चलें कि जितेंद्र दोहरे की पहली पत्नी प्रसव के दौरान खत्म हो चुकी थी ऊषा देवी के साथ विगत तीन वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी ऊषा देवी के कोई संतान नहीं थी पहली पत्नी से एक मात्र पुत्री ही है घटना स्थल पर चौकी इंचार्च दयानंद पटेल और थाना प्रभारी बकेवर आर के शर्मा ने मुआयना करते हुए पंच नामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया।