इटावा 2/05 /24 को प्रातः 10/ बजे फर्रुखाबाद रोड स्थित नवीन मंडी में साफ सफाई का नगर पालिका परिषद इटावा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया निरीक्षक के दौरान सभी स्थलों पर साफ सफाई
संतोषजनक पाई गई तो कुछ स्थानों पर पानी के लीकेज लाइट की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए
निरीक्षण में सफाई एवं खाद निरीक्षक श्री नत्थीलाल कुशवाहा जी और सफाई नायक राममिलन और रजनीश राठौर एवं चेयरमैन प्रतिनिधि लवलेश कठेरिया जी मौजूद थे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist