जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा डॉ राजेश कुमार के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड जसवंतनगर के परिषदीय विद्यालयों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।बाल संसद के बच्चों ने डोर टू डोर संपर्क किया।मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई तो कहीं मतदाताओं के मेंहदी लगाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।बच्चे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, एक वोट से होय फैसला मतदाता का यही हौसला,नाते रिश्ते खूब निभाओ पर पहले मतदान कराओ आदि नारों के गूंज के साथ मतदाताओं को जागरूक करते दिखे।
कंपोजिट विद्यालय रजमऊ जसवंतनगर में जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार ब्लॉक स्काउट मास्टर पीयूष दीक्षित व प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय के नेतृत्व में बाल संसद की टोलियों ने डोर टू डोर संपर्क किया और मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया।बच्चे हाथों बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव की गलियों में नारे लगाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करते दिखे।बच्चों ने डोर टू डोर संपर्क कर चाचा चाची ,भैया भाभी,दादा दादी से मतदान करने का अनुरोध किया।सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist