Bharat News Today

एकलव्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित छठवीं एकलव्य ओपन शूटिंग चैंपियनशिप जो दो मई से प्रारंभ हुई थी का समापन किया गया

इटावा। एकलव्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित छठवीं एकलव्य ओपन शूटिंग चैंपियनशिप जो दो मई से प्रारंभ हुई थी, का समापन किया गया। जिसमें प्रयागराज लखनऊ आगरा कानपुर गाजियाबाद बागपत ग्वालियर समेंत कई जिलों के 150  से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एकलव्य शूटर्स एकेडमी पर आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम अतिथि जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार ने पदक देकर सम्मानित किया
सर्वाधिक पदक जीतकर ग्वालियर की 10x एकेडमी को ओवर आल चैंपियन घोषित किया गया ,दूसरे स्थान पर प्रयागराज के निशानेबाज रहे ,तथा तीसरे स्थान पर ला मार्टनियर स्कूल लखनऊ के खिलाड़ी रहे।


एयर पिस्टल आईएसएसएफ कैटेगरी में चैंपियन ऑफ चैंपियन मुकाबले में ग्वालियर के पुष्पेंद्र भदोरिया प्रथम आगरा के… द्वितीय तथा फतेहगढ़ की नंदिनी सक्सेना तृतीय स्थान पर रही जबकि एयर राइफल चैंपियन ऑफ चैंपियन मुकाबले में इटावा के अनुराग राठौर प्रथम सौरव शाक्य द्वितीय तथा औरैया के दीपेंद्र राठौर तृतीय स्थान पर रहे । व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक सार्थक ,हर्ष ,अनुराग , सौरव, वर्षा ,ऋतु  रोहिणी ,ऋषभ दुबे, दीपक चौहान ,नंदिता सक्सेना पुष्पेंद्र ,माही ,पूर्णिमा सिंह ,कुशाग्र  गौरी , अभ्युदय ,लकी, तान्या, अनिरुद्ध ने जीता। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों समाज सेवी संजीव जैन, मंटू चौहान कवि अवनीश त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया लखनऊ ला मार्टीनियर के कोच विकास तोमर ने प्रतियोगिता के इस शानदार आयोजन के लिए आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया ।
सौरभ, प्रांजुल रोहित,दीपेंद्र सुशांत ,सेजल ,वर्षा, ऋतु, रोहिणी ऑफिशियल की भूमिका में रहे।
आयोजक राहुल तोमर,रवि रत्न ने बताया की भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे इससे जनपद की प्रतिभाओं को भी मार्गदर्शन तथा अनुभवी कोच का मार्गदर्शन भी मिलता है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price