इटावा 8/5/2024 वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के प्रयास से निशुल्क लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप काशीराम आवास टीवी अस्पताल पर लगा शिविर, वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया कोलकाता से आए हुए कुशल डॉक्टरों की देखरेख में लगभग ढाई सौ नेत्र रोगियों,दंत परीक्षण, पेथलोजी प्रयोगशाला, सामान्य चिकत्सक, इलेक्ट्रो कर्दीयोग्रफ, एक्स-रे का हुआ सफल परीक्षण जनपद में जरूरतमंद लोगों के लिए कुशल चिकत्सको द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप का आयोजन किया गया है, साथी 10 के पर्चे के साथ में दवाई,₹20 में चश्मा, और सारी जांच पर्चा कटवाने आपको चश्मा, अन्य निम्न लिखित संबंधित चीजे शामिल है, समाजसेवी राम शरण गुप्ता ने जानकारी दी की कि लोटस वैन कोलकाता से चलकर निशुल्क लोटस वैन जनपद वासियों के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए कराई गई है
वही प्रयास है की जनपद वासियों के लिए प्रयास रहा है नेत्र रोगियो, दंत परीक्षण, पैथोलॉजी प्रयोगशाला, सामान्य चिकित्सा के व्यवस्था, ईसीजी एक्स-रे परीक्षण, के साथ में उन चीज उपलब्ध हैं
अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्रदान हो सके, पूर्व दिवस में शिविर का आयोजन शास्त्री चौराहे पर किया गया था जिसमें लगभग 150 नेत्र रोगियो ,दंत परीक्षण व अन्य उपलब्ध है इलाज कोलकाता से आए डॉक्टरों टीम में डा सोफीकुल इस्लाम, डा शवोन राय, डा हार्दिक गलनानवी,नवीन गर्ग, साजन अली, कुशल देखरेख में विभिन्न रोगियो का इलाज किया गया।
विशेष नोट
वहीं समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया कि कल गुरुवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कचहरी रोड पुरानी दीवानी के पास में वैन कैंप की उपस्थित रहेगी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist