Bharat News Today

आकाश आनंद को लेकर सपा-बसपा में ठनी,बसपा मुखिया मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर किया तीखा पलटवार

लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया और कहा कि अब वे हमारे उत्तराधिकारी भी नहीं हैं। मायावती ने कहा कि पार्टी के हित में और आनंद के पूर्ण परिपक्वता हासिल करने तक यह निर्णय लिया है। इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह बसपा का आंतरिक मामला है। बसपा लोकसभा चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं करती दिख रही है। क्योंकि बसपा के परंपरागत समर्थक आरक्षण और संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं।

मायावती ने अखिलेश पर किया पलटवार

सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस बयान पर बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को एक्स पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।मायावती ने कहा कि बीएसपी संगठन में क्या चल रहा है इस पर सपा कोई टिप्पणी और चिंता नहीं करे तो बेहतर होगा। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सबका हाल बेहाल है।

मायावती ने सपा पर लगाया आरोप

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा की तरह आज भी है।साथ ही बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।

मायावती ने आकाश को क्यों पद से हटाया

सीतापुर में एक चुनावी रैली में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में बसपा मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद और चार अन्य के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। आकाश आनंद ने अपने भाषण में कहा था कि यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है वह आतंकवादी सरकार है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बसपा ने बिना कोई कारण बताए पिछले दिनों आकाश आनन्द की सभी प्रस्तावित रैलियों को स्थगित कर दिया था।


10 दिसंबर 2023 को आकाश आनंद को मायावती ने घोषित किया था अपना उत्तराधिकारी

बसपा मुखिया मायावती ने 10 दिसंबर 2023 को लखनऊ में देश भर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में आकाश आनन्‍द को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। आकाश आनन्‍द ने छह अप्रैल को नगीना लोकसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price