जल्द ही अन्य रोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर होगा अयोजन_ समाजसेवी रामशरण गुप्ता
इटावा वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के द्वारा लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप कचोरा रोड साई मन्दिर पर लगाकर रोगियों का कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क इलाज किया गया। निशुल्क कैंप वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के प्रयास से लगाया जा रहा है उन्होंने बताया दी जल्द ही अन्य रोगों के लिए उचित संसाधनों के साथ निशुल्क कैंप लगाया जायगा, आज रविवार को कचौरा रोड साई मन्दिर पर बड़ी संख्या में रोगियों की जांच के साथ दवा दी गई , चिकित्सा टीम में डॉ शफीकुल इस्लाम नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ शाहवनराय डेंटिस्, डॉ हरदीक गिलानी फिजिशियन ने मरीजों का परीक्षण किया और परामर्श दिया। इस अवसर पर वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्त, श्री निवास वर्मा, श्याम, पुष्कर वर्मा, अमरीश, प्रेम कुमार मोजूद रहे ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist