Bharat News Today

शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल को किया याद प्रेरणा दिवस पर व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पक्का तालाब स्थित साईं मंदिर पर 26 मई 1979 को सर्वे छापे के विरोध में व्यापारी आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में 28 वर्षीय व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की गोली लगने से निधन हो गया था
आज उनकी 45 वीं पुण्यतिथि पर प्रेरणा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया व्यापारियों ने उनको याद किया और चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी श्री संतोष पटेल ने की। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल,जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रत्येक वर्ष शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल के बलिदान को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है उनके बलिदान से व्यापारी समाज को एक बहुत बड़ी प्रेरणा मिली है जिसको भुलाया नहीं जा सकता।कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए व्यापारियों की सेवा एवं शोषण के विरुद्ध हर समय तैयार रहने की शपथ ली। कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष संतोष वर्मा, डॉ० संतोष राठौर, सतीक मंसूरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिलाप्रवक्ता इक़रार अहमद, महिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, नगर मंत्री मो० उवैश, युवा महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price