Bharat News Today

खुशखबरी:झुमका गिरने वाले बरेली में दौड़ेगी लाइट मेट्रो,5000 करोड़ की लागत से बनेंगे दो कॉरीडोर

बरेली।झुमका गिरने वाले बरेली शहर को स्मार्ट बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा पर्याप्त पैसा बरेली के विकास के लिए लगाया जा रहा है।योगी सरकार द्वारा बरेली शहर को मेट्रो की सौगात दी गई है।बरेली को मेट्रो की सौगात मिलते ही प्रशासन और नगर निगम की ओर से शहर में मेट्रो दौड़ाने के लिए तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बरेली शहर में 22 किलोमीटर के रोड पर बरेली जंक्शन से कुतुबखाना से गांधी उड़ान तक मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।शहर में दो चरणों में मेट्रो चलाई जाएगी,जिसमें पहले चरण में बरेली जंक्शन से गांधी उद्यान तक मेट्रो चलाई जाएगी।दूसरे चरण में रामपुर गार्डन से सीबीगंज की ओर मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि एएआर रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग,वन विभाग,एयरफोर्स और यूनिवर्सिटी से अनापत्ति प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर ली है।दोनों कॉरिडोर का स्वरूप रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा।बैठक में इन सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालने के बाद बरेली में जल्द दौड़ सकेगी लाइट मेट्रो।

बता दें कि बरेली में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए पहले 3000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है,लेकिन बैठक में इस बजट को बढ़ाकर 5000 करोड़ रुपए कर दिया गया है,ताकि लाइट मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।बरेली के लोगों के लिए लाइट मेट्रो की सुविधा भी प्रशासन बड़े स्तर पर मुहैया करा सके।इसके लिए लेटर मंडल आयुक्त के माध्यम से शासन को भेज दिया गया है, लेकिन परियोजना ठंडे बस्ती में चली गई।इसका एक कारण व्यस्त इलाके में चुनौतियां और शहर में सिटी बस सेवा नाकाम होना बताया गया है। 2 साल के बाद एक बार फिर लाइट मेट्रो को धरातल पर लाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

बता दें कि स्मार्ट सिटी बरेली में 22 किलोमीटर लाइट मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, जो झुमका गिरने वाली बरेली के सौंदर्य और यातायात को बढ़ावा देगी।इसमें बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा, अयूबखा चौराहा, कुतुब खाना चौराहा, कुल्हाड़ी पीड, डीडीपुर,सब्जी मंडी, आईवीआरआई यूनिवर्सिटी, नॉर्थ सिटी, फन सिटी, सनसिटी, फिनिक्स मॉल, रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, सेटेलाइट बस स्टैंड से गांधी उद्यान तक के रूट पर पहले चरण में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी।वहीं दूसरे चरण में बरेली शहर में रामपुर गार्डन से लेकर सीबीगंज तक मेट्रो चलाई जाएगी।पहले चरण में 12 किलोमीटर के रूट पर और वहीं दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 22 किलोमीटर तक कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price