Bharat News Today

वर्ल्ड स्नेक अवेयरनेस डे पर आयोजित अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में जुड़े कई सर्प विशेषज्ञ

11 अप्रैल 2023 राजस्थान
अजमेर*। भारत विश्व का प्रथम और प्राचीनतम देश है जहां जीव जन्तु आदि की प्राकृतिक महत्वता को आध्यात्मिक परिपेक्ष्य से जोड़कर प्राकृतिक संतुलन बनाने के लिए सदियों से निरंतर सतत प्रयास किए जाते रहे है। इसी क्रम में सम्पूर्ण भारत में मनाया जाने वाला नाग पंचमी दिवस जिसे हम सभी सर्प दिवस के रूप में भी जानते है मातृ वह दिवस ही सर्पों को समाज में पूजने के साथ साथ प्रकृति में उनके महत्व एवम संरक्षण को भी मान्यता देता है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए विगत पिछले वर्षों में 11 अप्रैल 2020 से भारत वर्ष के प्रकृति प्रेमियों सहित सर्प मित्रों एवम सर्प विशेषज्ञों ने 11 अप्रैल के दिन को विश्व सर्प जागरूकता दिवस के रूप में प्रतिपादित कर प्रत्येक वर्ष इसे मानने के प्रयास को तेज किया । जिसके बाद से ही पूरे देश में सर्पों के प्रति अज्ञानता वश होने वाली हिंसा में अत्यधिक कमी आई है और भूलवश यदि कोई सर्प किसी आबादी या आवासीय क्षेत्र में आ भी जाता है तो मिशन से जुड़े सर्प मित्र उन्हे उनके सुरक्षित प्राकृत वास में ले जाकर सुरक्षित छोड़ भी देते है। ज्ञात रहे कि आज 11 अप्रैल 2023 के विशेष दिवस पर अजमेर स्थित हर्पिटोलोजी शोध केंद्र पर आयोजित चौथे वर्ल्ड स्नेक अवेयरनेस डे के अवसर पर भारत एवम विश्व के अनेकों प्रकृति प्रेमी, सर्प विशेषज्ञों ने एक ऑनलाइन व ऑफलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता की । जिसमे मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया से जुड़े शीर्ष सर्प विशेषज्ञों में पूर्व वरिष्ठ आई एफ एस अधिकारी रहे डॉ एस पॉलराज प्रमुख चेन्नई स्नेक पार्क,चेन्नई सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त सर्प विशेषज्ञ (स्नेक मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर) डॉ प्रत्यूष महापात्रा, मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक एवम चेन्नई स्नेक पार्क चेन्नई के टेक्निकल एडवायजरी कमेटी के सक्रिय सदस्य प्रो0 कृष्ण कुमार शर्मा, प्रो0 यशोधरा शर्मा उत्तर प्रदेश से जनपद इटावा में लायन सफारी पार्क में प्रस्तावित स्नेक पार्क के संस्थापक,यूपी कॉर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, सर्प विशेषज्ञ प्रो0 तेज प्रकाश व्यास (टेक्सास,अमेरिका),सर्प विशेषज्ञ कोर्डिनेटर राजस्थान अमित भट्ट, प्रीतम कुमार,राजेंद्र बच्छानी, डॉ शिखा माथुर,म0द0स0 विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ राजू शर्मा, डॉ राकेश कुमावत,डॉ विवेक शर्मा, गोवा विश्विद्यालय के डॉ नितिन सावंत, जम्मू विश्विद्यालय की डॉ विनिता शर्मा, डॉ विपिन शर्मा, झारखंड से डॉ माजिद, मोतिहारी बिहार से डॉ नीरज कुमार,डॉ नेहा शर्मा,ग्वालियर से विवेक वर्मा ने अपने व्याख्यान और सर्प एवम मनुष्यों के बीच होने वाले टकराव को कम करने के साथ लोगों को सर्प दंश से बचाने के लिए अपने सारगर्भित सुझाव दिए। उक्त अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में जेल प्रशिक्षण संस्थान के पूर्व जेलर अशोक गौड़,
सांवरा, प्रीतम, अजय नाथ, विष्णु,राम पाल नाथ सपेरा उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से डॉ विवेक शर्मा, डॉ सत्यनारायण, विकास मोहता,मोहन सहित कई सैकड़ा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 के के शर्मा ने यह सुखद जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की कि, विगत वर्षों में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों में मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के द्वारा चलाए जाने वाले लगातार जागरूकता अभियान के साथ साथ मिशन से जुड़े कई प्रकृति प्रेमी और सर्प प्रेमियों के अभूतपूर्व प्रयासो से सर्प दंश से होने वाली मृत्यु व अज्ञानतावश सर्पों के प्रति होने वाली हिंसा में अत्यधिक कमी आई है। अब लोग सर्प दिखाई देने पर सर्प मित्रों को कॉल करके सर्प को उसके प्राकृत वास में पुनः स्थापित करने के लिए बुलाने लगे है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price